Shoaib Akhtar said he didn't like the visuals and it was wrong if an attempt was being made to mock Sarfaraz Ahmed. Shoaib Akhtar in a very clear tone added that a former Pakistan captain can't me made to carry drinks and shoes.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं, बावजूद इसके वो मैच के दूसरे दिन काफी सुर्खियों में रहे। सरफराज पाकिस्तान टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह मोहम्मद रिजवान विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। सरफराज मैच के दूसरे दिन मैदान पर शान मसूद के लिए जूते लेकर पहुंचे, उन्हें 'वॉटर ब्वॉय' के रूप में देखकर कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स के साथ- साथ भड़क उठे शोएब अख्तर।
#PAKvsENG #ShoaibAkhtar #SarfarazAhmed